1.समग्र पोर्टल के सभी उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि "परिवार प्रवासन (माइग्रेशन) हेतु अनुरोध " की एक नवीन प्रक्रिया, समग्र पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। उपयोगकर्ता विस्तृत प्रक्रिया के लिए कृपया यहां क्लिक करें, और SOP देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
2. UIDAI की नवीन गाइडलाईन अनुसार अब ekyc डेटा अंर्तगत जन्म तिथि (DOB) साझा करना बंद कर दिया गया है, इसलिए समग्र पोर्टल पर नवीन व्यवस्था करते हुए समस्त आधार eKYC युक्त प्रक्रियाओं में जन्म तिथि (DOB) दर्ज करने एवं जन्म तिथि (DOB) से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों की सूची हेतु यहाँ क्लिक करें।
3. समस्त ग्राम पंचायत/वार्ड, निकाय उपयोगकर्ताओं से अपेक्षित है की जन्म तिथि (DOB) के दस्तावेज़ को ध्यानपूर्वक जांच कर ही प्रकरण पर निर्णय / कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
4. आधार ई-केवाईसी बायोमेट्रिक के माध्यम से किए जाने हेतु UIDAI के निर्देशानुसार L0 मशीनों का उपयोग बंद कर नवीन L1 मशीनों का उपयोग किया जाना है | नवीन L1 मशीनों की सूची देखने हेतु UIDAI के दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
5. राजस्व महा अभियान के अंतर्गत समग्र eKYC के माध्यम से अपनी भूमि को समग्र आईडी एवं आधार से लिंक करने हेतु क्लिक करें। और यूजर मैन्युअल देखने हेतु यहाँ क्लिक करें।
6. मध्यप्रदेश राज्य से बाहर के निवासी, समग्र आईडी बनवाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
7. अन्य राज्यों के निवासियों हेतु समग्र आईडी आवेदन संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) एवं यूजर मैन्युअल पर क्लिक करें।